Prakash Jha के प्रोडक्शन तले बन रही है Lalu Prasad Yadav की बायोपिक, बेटे Tejashwi Yadav करेंगे फाइनेंस?

Updated : Oct 27, 2023 14:45
|
Editorji News Desk

बिहार की राजनीति में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम शीर्ष पर है. वे बिहार ही नहीं भारत की राजनीति में भी एक समय पर बड़ा प्रभाव डालते थे. कुछ लोग ने उन्हें किंगमेकर का भी दर्जा दे रखा है. उनके जीवन की कहानी हर कोई जानना चाहता है और अब ये इंतजार भी खत्म हो चुका है. लालू प्रसाद यादव पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है, जिस पर काम शुरु भी हो चुका है. लालू की पार्टी आरजेडी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, बायोपिक पर  पिछले 5-6 महीनों से काम चल रहा है. 

लालू की इस बायोपिक फिल्म को प्रकाश झा के प्रोडक्शन तले बनाई जा रही है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, स्क्रिप्ट के अधिकार को लालू के परिवार से ले लिया गया हैं. साथ ही लालू के बेटे तेजस्वी यादव इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और काम शुरू करने के लिए पैसा भी पहले ही दिए जा चुके हैं. हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. 

सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म को लेकर जल्द ही कई खुलासे किए जाएंगे. इस फिल्म के जरिए लालू यादव के जीवन के उन पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसे लोग नहीं जानते हैं. स्क्रिप्ट लगभग पूरी की जा चुकी है. जल्द ही इसके लिए कास्टिंग भी शुरू हो जाएगी. चर्चा ये भी चल रही है कि इसमें हिंदी सिनेमा के एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा. 

बायोपिक को लेकर जब प्रकाश झा से पूछा गया तो उन्होंने हंसकर इसे टाल दिया. हालांकि राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस संभावना से न तो पूरी तरह इनकार किया और न ही इसे स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि, 'अगर राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर बायोपिक बन रही है तो यह अच्छी बात है. युवाओं सहित सभी वर्गों के लोगों में लालूजी के जीवन के बारे में गहरी दिलचस्पी है और उन्होंने कैसे सामाजिक न्याय की मूक क्रांति लाई. पहले भी लालू जी पर बहुत सारी किताबें लिखी जा चुकी हैं और फिल्में बन चुकी हैं.'

ये भी देखिए: Manoj Bajpayee पर लगा अपनी ही फिल्म का बजट बढ़ाने का आरोप, बोले- मैं एक बुरा फिल्ममेकर हूं

Lalu Prasad Yadav

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब