एक्ट्रेस लारा दत्ता स्टारर वेब सीरीज़ 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' ने हाल ही में ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने शो में एक पावर ब्रोकर की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने न्यूज पोर्टल पिंकविला के साथ बातचीत की है. इसमें उन्होंने बताया कि फिल्मों में वैसे किरदार ही करना चाहती हैं, जिसमें वो अपनी रियल उम्र में फिट बैठती हो. इसके साथ उन्होंने फिल्मों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर खुलकर बात की.
इंटरव्यू में लारा से पूछा गया कि, 'क्या उन्हें मेल एक्टर के साथ वास्तविक उम्र का किरदार मिलता है?' जवाब में लारा ने कहा कि यह एक सकारात्मक बात है कि महिला कलाकारों को उनकी उम्र के हिसाब से भूमिकाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है' और मुझे उम्मीद है कि ऐसा और भी होगा.' उन्होंने ये भी कहा कि, 'मुझे ऐसे किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो अभी मेरी उम्र से कम है.'
लारा दत्त की वॉर ड्रामा सीरीज़ 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' को संतोष सिंह ने निर्देशित किया है. शो में एक्ट्रेस के अलावा जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी भी लीड रोल में हैं. सीरीज का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2024 से JioCinema पर हो रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह भई हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan: अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने पहुंचे किंग खान, बेटे अबराम का क्यूट मोमेंट आया सामने