लारा दत्ता इन दिनों अपने नए शो रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड से खूब तारीफ बटोर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी खास किरदार निभाने वाली है. अब लारा ने हाल में एक इंटरव्यू में फीस के भेदभाव पर बात की है.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में लारा दत्ता ने कहा कि सिनेमा में एक महिला होने पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मगर इसमें सबसे बड़ी समस्या है फीस का भेदभाव.
लारा ने कहा, 'हम इंडस्ट्री में अपने मेल को-स्टार्स से ज्यादा नहीं तो उनके बराबर तो मेहनत करते ही हैं. लेकिन ज्यादातर महिलाओं को, अगर वो लकी हैं तो, मेल एक्टर की फीस का दसवां हिस्सा ही फीस में मिलता है.'
लारा ने आगे कहा कि मुझे कभी इस चीज का सामना नहीं करना पड़ा. मैं अपने 40वीं उम्र में हूं और मैंने कभी काम करना नहीं छोड़ा.
आगे बात करते हुए लारा ने बताया कि 'ब्यूटी स्टैंडर्ड्स' जैसी बहुत सी चीजें बदली भी हैं, जिनसे एक्ट्रेसेज का करियर लंबा हो गया है.ये सब अब प्रोसेस में आ गया है और इस बदलाव को लाने में बहुत सारी महिलाओं का हाथ है.
लारा ने ये भी कहा कि पहले 30 साल उम्र होने पर लोगों को लगता था कि एक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया है और अब उन्हें सेटल हो जाना चाहिए. अब स्टार्स पर अच्छा दिखने का दबाव बहत है. जब मैं 21 साल पहले आई थी तो लोगों बस अपना काम करते थे और आगे बढ़ जाते थे.
ये भी देखें: Shahrukh Khan इस महिने में शुरू करेंगे 'The King' की शूटिंग, बोले- मुझे लगा कि मैं थोड़ा...