इस साल 24 अप्रैल को होने वाले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स (Lata Dinanath Mangeshkar Awards) का ऐलान कर दिया गया है. दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle), गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) और एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
पंकज उधास और आशा भोसले को यह सम्मान संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा. वहीं विद्या बालन के साथ-साथ एक्टर और डायरेक्टर प्रसाद ओक को सिनेमा की दुनिया में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. इस बार ये अवॉर्ड्स 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से दिए जाएंगे.
बता दें कि लता मंगेश्कर के परिवार और ट्रस्ट ने इस अवॉर्ड की घोषणा की थी और 6 अप्रैल 2021 को इस अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई थी. अवॉर्ड्स का आयोजन 24 अप्रैल को मुंबई के श्री शनमुखानंद हॉल में किया जाएगा. उसी दिन लता मंगेशकर और आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर का स्मृति दिवस है. पहला अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था. इन अवॉर्ड्स को विभिन्न क्षेत्र के उन लोगों को दिया जाता है, जो देश के नागरिकों के लिए प्रेरणा बने हैं. इस बार ये अवॉर्ड्स 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से दिए जाएंगे.
ये भी देखें: Sushmita Sen: भाई Rajeev Sen ने एक्ट्रेस की हेल्थ के बारे में की बात, जानिए क्या कहा?