अमूल ने देश भर में लाखों दिलों को छूने वाली महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मोनोक्रोमैटिक डूडल शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, 'भारत की कोकिला' को श्रद्धांजलि.
अमूल अपने ऑर्ट वर्क और मोनोक्रोमैटिक डूडल के लिए पॉपुलर है. अमूल ने खास तरीके से लता मंगेशकर को ट्रीब्यूट दिया है. उनकी तीन तस्वीरों के अपने आर्टवर्क में दिखाया है. पहली तस्वीर लता मंगेशकर के बचपन की है, दूसरी तस्वीर में वो तानपुरा बजाती हुई नजर आ रही हैं और तीसरी तस्वीर में वो स्टेज पर गाते हुए दिखाया गया है. जिसमें वो माइक स्टैंड के सामने खड़ी होकर गाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर लिखा गया है, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा.’
ये भी देखें -Lata Mangeshkar Death: ममता बनर्जी ने दी अनूठी श्रद्धांजलि, बंगाल में 15 दिनों तक बजेंगे लता दीदी के गाने
बता दें लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. शिवाजी पार्क में उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.