भारत रत्न और बॉलीवुड की सबसे मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) करीब एक महीने से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. पूरा देश उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लता मंगेशकर का हाल जानने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे.
उन्होंने बाहर आकर बताया कि पूरा देश लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रहा है और मैंने पीएम मोदी का संदेश उनके परिवार को दिया.उन्होंने बताया कि मैंने उनके परिवार को पीएम मोदी का संदेश दिया और कामना की कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं. हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
शनिवार दिन में लता मंगेशकर की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. दोपहर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया था कि लता मंगेशकर की हालत खराब हो गई है. वो क्रिटिकल हैं. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. लता अभी आईसीयू में ही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.