स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने मीना कुमारी से लेकर मधुबाला (Madhubala), माधुरी ( Madhuri) और काजोल तक के लिए गाने गाए. हर कोई उनकी आवाज का दिवाना है. आइए जानतें हैं उनके कुछ ऐसे गाने जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
अजीब दास्तां है ये
साल 1960 में आई फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई का गाना अजीब दास्तां है ये (Ajib Dastan Hain Yeh) गाना आज भी लोग खूब गुनगुनाते हैं. ये गाना मीना कुमारी पर फिल्माया गया था. इस गाने में लता मंगेशकर की सुरीली अवाज आपके जहन में बस जाएगी .
जब प्यार किया तो डरना क्या (Pyaar Kiya To Darna Kya)
लता मंगेशकर की प्लेलिस्ट इसी गाने से शुरू होनी चाहिए. मधुबाला पर फिल्माए गए इस गीत ने उस सदी में सभी दर्शकों का मन मोह लिया था. फिल्म 'मुगल-ए-आजम' (Mughal-E-Azam) का ये गाना आज भी लोगों को बेहद पसंद है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फ़िल्म्फेयर अवार्ड भी दिया गया था.
सलाम ए इश्क़
सलाम ए इश्क़ गाना मुक्कद्दर का सिकंदर फिल्म का है जिसमें अमिताभ बच्चन और रेखा की शानदार केमेस्ट्री नजर आई थी. गाने में लता मंगेशकर की सुरीली आवाज ने लोगों को मदहोश कर दिया था.
ये भी देखें :Lata Mangeshkar Death: देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने किया नमन
मेरे ख्वाबों में जो आए
यह गाना 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का है. इस गाने में शाहरुख खान और काजोल को दिखाया गया है. फिल्म के साथ साथ ये गाना भी अपने जमाने में हिट साबित हुआ था. एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था वो ख़ुद खशनसीब मानती हैं कि लता मंगेशकर ने उनके गानों को आवाज दी है.
माई नी माई
माई नी माई गाना लता मंगेशकर ने हम आपके हैं कौन फिल्म के लिए गाया था. 1994 में आई ये फिल्म काफी हिट हुई थी. इस फिल्म के साथ ही ये गाना भी काफी फैमस हुआ. माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए इस गाने को लता दीदी ने अपनी आवाज दी जो आज भी काफी लोकप्रिय है.