Lata Mangeshkar का 92 साल की उम्र में निधन, जानिए 'भारत की कोकिला' के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य

Updated : Feb 06, 2022 10:08
|
Editorji News Desk

स्वर कोकिला और लाखों फैंस के दिलों पर अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरने वाली दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे थे. लेकिन अस्पताल से जो खबर आई उसके बाद से देश सदमे में है. महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया.

अपनी मधुर आवाज की वजह से लता मंगेशकर ने करीब सात दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था. लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे. पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी और थिएटर में एक्टिंग किया करती थीं. जब वो स्कूल गयी तो वहां के बच्चों को संगीत सिखाने लगीं लेकिन जब लता जी को अपनी बहन 'आशा' को स्कूल लाने से मना किया गया तो उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया.

ये भी देखें - Lata Mangeshkar Passes Away LIVE: लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

लता अपनी बहनों मीना, आशा, उषा और भाई हृदयनाथ से बड़ी थीं. लता मंगेशकर का नाम पहले 'हेमा' रखा गया था, लेकिन बाद में बदलकर लता रख दिया गया. जब लता मंगेशकर 13 साल की थीं उनके पिता का देहांत हो गया था. पिता के देहांत के बाद घर की सारी जिम्मेदारियां लता मंगेशकर पर आ गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से ही लता दीदी ने कभी शादी नहीं की थी.

लता मंगेशकर ने मराठी फिल्म 'पहली मंगला गौर' में एक्टिंग भी की.जब पहली बार लता मंगेशकर ने स्टेज पर गाना गाया था तो उन्हें 25 रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोड्यूसर सशधर मुखर्जी ने लता मंगेशकर की आवाज को 'पतली आवाज' कहकर अपनी फिल्म 'शहीद' में गाने से मना कर दिया था. फिर म्यूजिक डायरेक्टर गुलाम हैदर ने लता मंगेशकर को फिल्म 'मजबूर' में 'दिल मेरा तोडा, कहीं का ना छोड़ा' गीत गाने को कहा जो काफी सराहा गया. फिल्म 'महल' के गाने 'आएगा आने वाला' से तो वो फेमस हो गईं. लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में गुलाम हैदर को अपना 'गॉडफादर' कहा था.

लता मंगेशकर स्टूडियो में जाने पहले अपनी चप्पल बाहर उतार देती थीं. उन्होंने 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए. बहुत कम लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर को हवाई सफर से डर लगता था.

ये भी देखें - Lata Mangeshkar Death News: महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन 

लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी फैन थीं. उनके फेवरेट क्रिकेट प्लेयर सच‍िन तेंदुलकर थे.

92 वर्षीय सुर कोकिला लताजी को पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989), और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा गया. साल 2001 स्वर सम्राज्ञी 'लता मंगेशकर को 'भारत रत्न' दिया गया था.

Lata MangeshkarLata Mangeshkar Death

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब