महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार सुबह निधन हो गया. इस खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है. लता मंगेशकर का क्रिकेट से काफी गहरा नाता था. वो अक्सर मैचों पर अपना रिएक्शन देती थीं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) से उनका बेहद खास रिश्ता था. सचिन के लिए वो मां की तरह थीं. लता ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने की वकालत की थी. वहीं सचिन ने भी कई बार उनके प्रति अपना सम्मान जाहिर किया था.
साल 2014 में सचिन को भारत रत्न मिलने से 4 साल पहले लता ने कहा था,"मेरे लिए वह असली भारत रत्न हैं. उन्होंने जो देश के लिए किया है वह बहुत कम लोग कर पाते हैं. वह इस सम्मान के हकदार हैं. उन्होंने हम सबको गर्व महसूस करवाया है." वहीं लता ने सचिन ने अपने रिश्तों के बारे में कहा था,"'सचिन मुझे मां की तरह मानते हैं और मैं हमेशा मां की तरह उनके लिए प्रार्थना करती हूं. मैं वह दिन कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने पहली बार मुझे आई (मां) कहा था. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थीं. यह मेरे लिए हैरान करने वाला था और उन जैसा बेटा पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं.''
जब सचिन की बायोपिक - 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' 2017 में रिलीज हुई थीं तब भी लता मंगेशकर ने सचिन को शुभकामनाएं दी थी. लता ने लिखा था,"आपकी जो फिल्म आ रही है. इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे यही कामना है." इस पर सचिन ने रिप्लाई किया था,"मां के आशीर्वाद के बिना चौके कभी नहीं लगते. आप मेरे लिए मां समान हो. आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत शुक्रिया."