RIP Lata Mangeshkar: Legends के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर के Best Duets

Updated : Feb 06, 2022 18:54
|
Editorji News Desk

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 6 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अपने आठ दशक लंबे करियर में, लता दीदी ने हमें कई बेहतरीन खूबसूरत गाने दिए हैं. उन्होंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, आरडी बर्मन जैसे कई लेजेंड के साथ काम किया है. चलिए सुनते है उनके Duet गीत जिन्होंने पूरे देश में लाखों दिलों को छुआ है. 

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने हमें फिल्म 'जीवन मृत्यु' के 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा', 1971 की फिल्म 'कारवां' के 'चड़ती जवानी' जैसे कुछ बेहतरीन सदाबहार गाने दिए. 'ये दिल तुम बिन कहीं नहीं लगता' उनमें से एक है. ये गाना 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' का है. ये रोमांटिक ट्रैक साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा गया है और इसका संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया है. 

जो वादा किया वो निभाएगा निभाना पड़ेगा

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर का 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' एवरग्रीन गाना था, जिसे साहिर लुधियानवी ने लिखा है और संगीत रोशन ने दिया है.

किशोर कुमार और लता मंगेशकर

भीगी भीगी रातों में

लता ने गाता रहे मेरा दिल (गाइड), कोरा कागज था (आराधना), लग जा गले (वो कौन थी ) जैसे सदाबहार गानों के लिए दिवंगत लेजेंड गायक किशोर कुमार के साथ काम किया. 'भीगी भीगी रातों में' 1974 की फिल्म 'अजनबी' से है. गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं.  इसे राजेश खन्ना और जीनत अमान पर फिल्माया गया है. 

देखा एक ख्वाब

महान गायक लता दी और किशोर कुमार का ये गाना 1981 में आई फिल्म 'सिलसिला' का है. संगीत हरिप्रसाद चौरसिया, शिवकुमार शर्मा द्वारा रचित है, जबकि गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं. 

आरडी बर्मन और लता मंगेशकर

तुम आ गए हो नूर आ गया है

आरडी बर्मन अपने समय के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने कुछ बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं जिन्हें हम आज तक संजोए हुए हैं.  'तुम आ गए हो  नूर आ गया है' 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'आंधी' से है. गाने को लता मंगेशकर, किशोर कुमार ने गाया और संगीत आर.डी. बर्मन ने दिया. 

तेरे बिना जिया जाए ना

'तेरे बिना जिया जाए ना' गाना फिल्म 'घर' का है. इसका संगीत आरडी बर्मन का था और लता जी ने अपनी आवाज का जादू इसमें बिखेरा था. 

मुकेश और लता मंगेशकर

एक प्यार का नगमा है 

'एक प्यार का नगमा है' 1972 की हिंदी फिल्म 'शोर' से है जिसे मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. ये रोमांटिक सदाबहार पुराना गीत संतोष आनंद द्वारा लिखा गया है और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित है. 

कभी कभी मेरे दिल में 

'कभी कभी मेरे दिल में' गाना दिग्गज सिंगर लता और मुकेश की सुरीली आवाज में है. इस गाने का संगीत खय्याम ने दिया है जबकि लिरिक्स महान गीतकार साहिर लुधियानवी ने लिखे हैं. 

मन्ना डे और लता मंगेशकर

प्यार हुआ इकरार हुआ

'प्यार हुआ इकरार हुआ' 1955 में आई फिल्म 'श्री 420' का हिंदी गाना है. इसे मन्ना डे और लता मंगेशकर ने गाया है. गीत शैलेंद्र ने दिए हैं और संगीत जयकिशन दयाभाई पांचाल, शंकर सिंह रघुवंशी ने दिया है. 

ये रात भीगी भीगी

'ये रात भीगी' 1956 की फिल्म 'चोरी चोरी' से है. मन्ना डे और लता मंगेशकर गायक हैं. गीत शैलेंद्र द्वारा लिखे गए हैं और संगीत शंकर-जयकिशन द्वारा रचित है.

जब रची गई लता को जहर देने की साजिश, 3 महीने तक रहीं बीमार, बाल-बाल बची थी जान

Lata MangeshkarLata Mangeshkar Death

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब