भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) के निधन से देशभर में शोक का माहौल है. केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, देश की कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में राजकीय शोक की घोषणा की है. वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लता दीदी को अलग तरह से श्रद्धांजलि दी है.
ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की, 'पश्चिम बंगाल में अगले 15 दिनों तक सार्वजनिक जगहों, सरकारी इमारतों और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लता मंगेशकर के गाने बजाए जाएंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके सम्मान में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की. बनर्जी ने कहा कि वह मंगेशकर की आवाज से मंत्रमुग्ध थीं. उन्होंने इस बात का आभार व्यक्त किया कि मंगेशकर ने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को स्नेह दिया.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar को याद किया बहन आशा भोसले ने, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा- वो भी क्या दिन थे
बता दें कि लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो पिछले महीने कोरोना वायरस की चपटे में आ गई थीं. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था.