लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज अभी जारी है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती लता मंगेशकर को लेकर उनकी जांच कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादा उम्र होने के कारण दिग्गज गायिका को ठीक होने में अभी समय लगेगा. आपको बता दें कि लता मंगेशकर के कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टर्स उन्हें लगातार मॉनिटर कर रहे हैं.
बता दें 92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव होने के साथ-साथ न्यूमोनिया से भी पीड़ित है.
ये भी देखें - John Abraham ने एक बार फिर बढ़ाई अपनी फीस? 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए मिले इतने करोड़ रुपये!
फैंस से लेकर सेलेब तक हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.