भारत की अनमोल रत्न, लता मंगेशकर पंचत्तव में विलीन हो गईं. रविवार सुबह निधन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया. पीएम मोदी से लेकर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचकर लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्होंने लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था कि 'मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है.'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शाहरुख खान सहित इंडस्ट्री के कई फिल्मी सितारे भी पहुंचे. लता मंगेशकर को मां का दर्जा देने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद रहे.
अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन और मधुर भंडारक ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार समेत कई जानी-मानी हस्तियां लता मंगेशकर के निवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.