दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की आखिरी फिल्मों में से एक, 'पटना शुक्ला' (Patna Shukla) रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने रिलीज से पहले दिवगंत एक्टर को याद किया है. एएनआई से बात करते हुए अरबाज खान ने कहा, 'हम सभी उन्हें गंभीरता से याद करते हैं.
वह एक व्यक्ति के रूप में, एक एक्टर के रूप में बहुत अद्भुत थे,और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म रिलीज हो रही है, और वह हमारे बीच नहीं हैं... यह बहुत दुखद है.' वहीं फिल्म में रिंकी का किरदार निभा रहीं अनुष्का कौशिक ने सतीश कौशिक के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया.
उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. जब मुझसे पूछा कि सेट पर सबसे मज़ेदार कौन था, तो वास्तव में सतीश कौशिक सर सबसे मज़ेदार थें.' बता दें कि 'पटना शुक्ला' रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले में उतरता है जो भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करता है. विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 29 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Retro Film Festival: फिर से रिलीज होगी रेट्रों फिल्मे, बाजीगर का पोस्टर Shah Rukh Khan ने किया शेयर