बीते शुक्रवार को इम्तिआज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई. फिल्म को देखने बाद दर्शकों ने बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया. वहीं फिल्म में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. खासकर दोनों की एक्टिंग को जमकर सराहना मिली है. हालांकि दिवगंत सिंगर की लोकप्रियता इतनी थी कि बॉलीवुड की लेडी स्टार श्रीदेवी भी उनके साथ काम करना चाहती थीं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमर सिंह के स्वर्ण सिविया ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि चमकीला की पंजाब में फैन फॉलोइंग है. लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. श्रीदेवी भी उनकी बहुत बड़ी फैन थीं. एक बार चमकीला को एक फिल्म का ऑफर मिला. लेकिन चमकीला को हिंदी बोलनी नहीं आती थी इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। श्रीदेवी ने उनसे कहा कि वह उन्हें एक महीने के लिए हिंदी क्लास दिलवाएंगी. इसके बावजूद वह नहीं माने. चमकीला ने कहा कि उस महीने उसे 10 लाख रुपये का नुकसान होगा.
बता दें कि पंजाब के दिवगंत रॉकस्टार उर्फ अमर सिंह चमकीला के फेम से अनजान हैं उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. 80 के दशक में चकाचौंध पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में अमर सिंह एक बड़ा नाम हुआ करते थे. उन्हें पंजाब का असली रॉकस्टार कहा जाता था. उनके गानों ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बिकने का रिकॉर्ड बनाया था. चमकीला ने अपने गानों से खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई.
8 मार्च 1988 जब दिनदहाड़े हमलावरों ने चमकीला की हत्या कर दी थी. अमर सिंह अपनी पत्नी के साथ पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्मेंस के देने के लिए पहुंचे थें, तभी कुछ बाइक सवार लोगों ने उनपर फयरिंग कर दी. इस दौरान उनकी पत्नी और उनके बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई.
ये भी देखें : Vidya Balan ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी राय, कहा - हर बाप का बेटा यहां सफल होता