दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. साल 1986 में आई एक्टर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कर्मा' 2 फरवरी से देशभर के चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में दिलीप कुमार ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है.
फिल्म के निर्देशक सुभाष घई अपनी क्लासिक फिल्म कर्मा को दोबारा रिलीज करने के लिए पीवीआर आईनॉक्स को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि युवा दर्शक इसकी सराहना करेंगे. उन्होंने दर्शकों को जीवन से भी बड़े सिनेमाई अनुभव का आश्वासन भी दिया.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष घई की 1986 की हिट फिल्म 'कर्मां' 2 फरवरी से देशभर के पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गई. फिल्म में दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लों, सत्यनारायण कैकला और अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं.
सुभाष घई ने कहा कि, 'मैं अपने नए दर्शकों को जीवन से बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए बड़े स्क्रीन पर इस फिल्म को देखने और देखने के लिए आमंत्रित करना पसंद करूंगा, जिसमें इस एक्शन-ड्रामा शैली में पात्रों का सुंदर चित्रण दिखाया गया है. प्रतिष्ठित गीत 'ऐ वतन तेरे लिए', जिसने लाखों दिलों को छू लिया.'
डायरेक्टर ने आगे बताया कि फिल्म को 80 के दशक के दौरान बड़ी स्क्रीन के लिए तैयार किया गया था, जब लोग छोटी वीडियो स्क्रीन के बजाय बड़ी स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे. उन्होंने भव्य फिल्म अनुभव को पुनर्जीवित करने के लिए उत्तर से दक्षिण तक सभी क्षेत्रों से मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
आपको बता दें कि जब दिलीप की फिल्म 'कर्मा' अगस्त 1986 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, तो इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म ने भारत में 5 ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये था.
ये भी देखिए: बेहद फिल्मी थी Jackie Shroff और Ayesha Shroff की लव स्टोरी, लुक के चलते रिजेक्ट हो गए थें एक्टर