दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के मुंबई पाली हिल बंगले को जल्द ही ध्वस्त कर एक आवासीय परियोजना में बदल दिया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप कुमार के परिवार ने इस आलीशान प्रोजेक्ट के लिए रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ साझेदारी की है.
यह परियोजना 2027 तक पूरी हो जाएगी. इस 11वीं मंजिल के लक्जरी आवासीय योजना में एक म्यूजियम भी होगा जो दिवगंत एक्टर को समर्पित होगा. इस म्यूजियम में उनकी लाइफ की जर्नी को दिखाया जाएगा.
दिलीप साहब का यह पाली हिल बंगला तकरीबन एक एकड़ में फैला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बंगले की कीमत 350 करोड़ है. बता दें, दिलीप साहब ने 1953 के करीब पाली हिल के बंगले को खरीदा था वह इसमें 50 साल तक रहें.
सिर्फ इतना ही नहीं दिलीप कुमार की पाली हिल प्लॉट सालों से कानूनी विवादों में उलझी हुई थी. दिलीप के परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने के इरादे से जाली दस्तावेज़ बनाने का आरोप लगाया था.
हालांकि, लंबी अदालती लड़ाई के बाद, 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपनी पाली हिल प्रॉपर्टी की चाबियां वापस मिलने की खबर शेयर की थी और अब उनकी प्रॉपर्टी कानूनी मुसीबतों दूर है.
ये भी देखें : AR Rahman फिल्म फेस्टिवल का हुआ एलान, फेस्टिवल में मयूजिक कम्पोजर के फिल्मों का होगा प्रदर्शन