दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'कभी-कभी मुझे हार मानने और बाबा के पास जाने का मन करता है.' हालांकि, इस पोस्ट को एक्टर ने कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया. इस पोस्ट के शेयर करने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए और उनसे उनका हाल भी पुछने लगे.
बाबिल ने ये पोस्ट 23 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर की थी. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'क्या बाबिल के साथ सबकुछ ठीक है?' बाबिल खान ने दिल जीतने वाली अदाकारी के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी फैंस के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन हाल ही में बाबिल के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है.
दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान के बेटे बाबिल ने बॉलीवुड में डेब्यू 'कला' फिल्म से किया था. 'कला' फिल्म के बाद बाबिल खान केके मेनन, आर माधवन और दिव्येंदु के साथ 'द रेलवे मैन' सीरीज में नजर आए.
'द रेलवे मैन' सीरीज से बाबिल खान ने फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब पॉजिटिव रिस्पांस बटोरे थे. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बाबिल खान, जल्द ही शूजित सरकार के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं. बता दें, बाबिल खान आज के समय के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स माने जाते हैं.
ये भी देखिए: Tamannaah Bhatia को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, गैर-कानूनी IPL स्ट्रीमिंग मामले से जुड़ा नाम