सोमवार को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का सॉन्ग 'लिव-इन सॉन्ग' रिलीज हुआ है. यह सॉन्ग, यूथ की बदलती दुनिया और शादी करने की जगह उनके लिव-इन कॉन्सेप्ट को दिखाता है.
सॉन्ग 'द लिव-इन' को जावेद अख्तर ने लिखा है, वहीं इसके सिंगर निकिता गांधी और मोहित चौहान (Nikhita Gandhi-Mohit Chauhan) हैं और सॉन्ग के कंपोजर शमीर टंडन (Shameer Tandon) हैं और निर्देशन आदित्य विनय दत्त (Aditya Vinay Datt) ने किया है.
सारेगामा म्यूजिक (Saregama Music) ने इस ट्रेंडिंग टॉपिक 'लिव-इन' रिलेशनशिप्स को इंट्रोड्यूस किया है और इसके जरिए नए कॉन्सेप्ट को दिखाने की कोशिश की है.
editorji से बातचीत के दौरान, बिब्रिति चटर्जी (Bibriti Chatterjee) ने बताया कि जब उन्हें सॉन्ग ऑफर किया गया था तो उन्होंने क्या महसूस किया. बिब्रिति ने कहा, 'जब हम गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने खुद लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था. यह गाना मेरे बहुत करीब है. जब मेरे पार्टनर के साथ रहने की बात आई, तो मेरा परिवार बहुत चिल था. हमने कोई चर्चा नहीं की और न ही किसी की परमिशन लेनी पड़ी.'
एहान भट्ट (Ehan Bhat) ने कहा कि उनके लिए जो सबसे स्पेशल था, वह था 'सारेगामा म्यूजिक' लेबल से जुड़ना. यह एक्टर के लिए एक सपने जैसा था. जब लेबल ने उनसे कॉन्टेक्ट किया, तो वे हैरान हुए. और सबसे बड़ी बात थी कि मोहित चौहान (सिंगर) और उनके पसंदीदा लिरिसिस्ट जावेद अख्तर थे. गाने के बारे में बोलते हुए एहान ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि लोग ट्रैक को सुनेंगे.
डॉ शबीउल्लाह सय्यद (Dr Syyed) ने भी सॉन्ग के बारे कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप का मतलब है बिना शादी किए साथ रहना, जिसे आज भी भारत में टैबू माना जाता है. हालांकि चीजें बदल रही हैं.
ये भी देखें : WATCH Baatein Uncensored: रिलीज हुआ Javed Akhtar का नया सॉन्ग 'The Live-In Song'