रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बॉक्स ऑफस पर खूब धमाल कर रही हैं. हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस फिल्म ने 10 दिनों में दुनियाभर में 360 करोड़ का कलेक्शन किया है. पोस्ट के कैप्शन में अयान ने लिखा, 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट वन को रिलीज हुए आज 11 दिन हो गए हैं. इस सोमवार को फिल्म को फ्रेश एनर्जी मिली.
वर्ल्डवाइड में इस फिल्म ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में विवेक ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. विवेक ने लिखा, मुझे नहीं पता उन्होंने कैसे द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया... स्टिक, रॉड, हॉकी या एके47 या पत्थर... पेड पीआर या इंफ्लुएंसर के साथ?
उन्होंने आगे लिखा, 'बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे के साथ मुकाबला करने देते हैं. हमे अकेला छोड़ दो. मैं इस फालतू की रेस का हिस्सा नहीं हूं. शुक्रिया'. डायेक्टर ने इस पोस्ट के साथ हसी वाली इमोजी भी शेयर की हैं.
बता दें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हो चुकी है. इस फिल्म में नागार्जुन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम किरदार नजर आए हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने शेयर की पुरानी तस्वीरें, कहा- बचपन में सब कहते थे 'Indira Gandhi'