ट्विटर ने गुरुवार, 20 अप्रैल को कुछ ट्विटर अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिए. जिसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना ट्विटर ब्लू टिक खो दिया है और इस पर अपना रिएक्शन दिया है. शुरुआत करते हैं महानायक अमिताभ बच्चन से जिन्होंने बेहद शुद्ध हिन्दी में मजेदार ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा, 'ए twitter भइया! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम ... तो उ जो नील कमल (ब्लू टिक) होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाए दें भैया , ताकि लोग जान जाएं की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम....अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??.'
स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Veer Das) ने कहा, 'मुझे यह दुनिया पसंद है, एक कलाकार को वेरिफाइड करने के लिए, टिकट खरीदें, टिक नहीं... अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी तो समझिए वो मैं हूं, अगर पोस्ट पसंद नहीं आई तो वो मैं नहीं हूं...बाय ब्लू टिक.'
वहीं नरगिस फाकरी ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर फीस देकर सभी को ब्लू टिक मिल सकता है तो क्या फायदा?.मैं वास्तव में ट्विटर पर आती नहीं हुं. मैंने अभी देखा कि मैं अब उस ब्लू टिक के साथ वेरिफाइड नहीं हूं.'
इसके अलावा अदिति राव हैदरी ने लिखा, 'एक ज़माने में एक ब्लू टिक था.' अंत में बात करते हैं साउथ स्टार प्रकाश राज की जिन्होंने लिखा, 'अलविदा ब्लू टिक....आपके साथ रहना अच्छा रहा...मेरी यात्रा..मेरी बातचीत..मेरी शेयरिंग मेरे लोगों के साथ जारी रहेगी..आप अपना ख्याल रखें.'
वहीं इनमें से एक और सबसे फनी अंदाज रहा भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन का जिन्होंने लिखा, 'मैं ही क्यों..???? ब्लू टिक चला गया????????????? मिस्टर मस्क????'.
ये भी देखें : Honey Singh ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे इमेज को बिगाड़ने की कोशिश है