'Leo' BO Collection Day 8: Vijay की फिल्म अब तोड़ेगी 'Jailer' का रिकॉर्ड, बनी तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म

Updated : Oct 27, 2023 18:41
|
Editorji News Desk

थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) तमिल में सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है. फिल्म मेकर्स के लिए किसी मनी मेकिंग मशिन से कम नहीं है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लियो' ने सिनेमाघरों में अपने आठवें दिन 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे फिल्म का भारत में कलेक्शन 265.6 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म जल्द ही रजनीकांत की 'जेलर' की लाइफटाइम 604 करोड़ रुपये को पार कर सकती है. अब तक 'लियो' इससे 140 करोड़ रुपये पीछे चल रही है.

'लियो' ने आठवें दिन 25.92% तमिल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें शाम के शो में सबसे अधिक ट्रैफिक मिला. निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म के चेन्नई में लगभग 900 शो हैं. 'लियो' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन फिलहाल 464.3 करोड़ रुपये है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म का पहले हफ्ते का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 461 करोड़ रुपये रहा. 'जेलर' और 'पोन्नियिन सेलवन' आई के बाद 'लियो' पहले से ही अब तक की तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म है.

'लियो' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई और फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में फिल्म ने पहले दिन 64.8 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे दिन करीब 44% की भारी गिरावट देखी गई. सातवें दिन फिल्म के कलेक्शन में एक और बड़ी गिरावट देखी गई क्योंकि मंगलवार को यह 30.7 करोड़ रुपये से घटकर बुधवार को 13.4 करोड़ रुपये हो गया. अब देखना यह है कि क्या फिल्म दूसरे वीकेंड में अपने कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज कर पाती है या नहीं.

आपको बता दें कि थलापति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म रिलीज के साथ ही साउथ में तमिल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी भी लीड रोल में हैं.

ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने 'Tanu Weds Manu 3' को किया कन्फर्म, Vijay Senthupathi संग इस एक्शन थ्रिलर में आएंगी नजर

Leo

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब