Lifestyle Asia grand Diwali Party: बुधवार को लाइफस्टाइल एशिया ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे.
इस दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी, मौनी रॉय, मानुषी छिल्लर से लेकर नुसरत भरूच तक ने चार चांद लगाए. इस पार्टी में जिसने महफिल लूट ली वो थीं टीवी की नागिन यानी एक्ट्रस तेजस्वी प्रकाश. पार्ट में तेजस्वी ब्लैक साड़ी पहन कर पहुंची थीं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं पार्टी में अपने पति सूरज नामदार के साथ पहुंची मौनी रॉय Silver Colour की साड़ी पहने ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. फातिमा सना शेख, अलाया एफ, सुरवीन चावला और सोफी चौधरी ने भी जमकर लाइमलाइट लूटी.
इससे पहले सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में पहली दिवाली पार्टी की मेजबानी की, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. इनमें अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर और कई कलाकारों के साथ पूरा द आर्चीज़ गैंग भी शामिल था.
ये भी देखें : 'Tejas' ने लगाया Kangana Ranaut को 50 करोड़ रुपये का चूना, बॉक्स ऑफिस की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान