Puri Jagannadh and Charmme Kaur questioned by Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और प्रोड्यूसर चार्मी कौर से पूछताछ की. गुरुवार को ED ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' (Liger) से जुड़े निवेश के मामले में दोनों को तलब किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट अधिनियम (Foreign Exchange ManagementAct) यानी FEMA के तहत नोटिस दिया था और दोनों से 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर लाइगर एक बिग बजट मूवी है जिसकी शूटिंग लास वेगास में की गई थी. सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मूवी फंडिंग के अलावा, लास वेगास में टेक्निकल क्रू और विदेशी एक्टर्स को विदेशी करेंसी में किए गए हाई लेवर के भुगतान ईडी की जांच के दायरे में आए हैं. इसमें पूर्व मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन की पेमेंट भी शामिल है.
पुरी जगन्नाथ से कथित तौर पर उनके अगले प्रोजेक्ट 'जन गण मन' की फंडिंग को लेकर भी पूछताछ की गई थी.
कांग्रेस नेता बक्का जुडसन के सितंबर में ईडी के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद 'लाइगर की टीम' की जांच शुरू हुई. शिकायत में दावा किया गया था कि तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता ने फिल्म में पैसा लगाया था.
यह दूसरी बार है जब जगन्नाथ और चार्मी कौर से ईडी की ओर से पूछताछ की जा रही है. पिछले साल टॉलीवुड ड्रग केस और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बारे में उनसे पूछताछ की गई थी.
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर पुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद, 'लाइगर' के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने पुरी से अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा और कथित रूप से अपने पैसे वापस न करने के लिए उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी.
ये भी देखें : Drishyam 2 screening: फिल्म देखने पहुंचे सितारे, Kajol और Ajay Devgn ब्लैक में ट्यूनिंग करते आए नजर