विजय देवरेकोंडा (Vijay Deverakonda) की स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) बॉक्स-ऑफिस पर असफलताओं के कारण अभी भी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. स्टार कास्ट टीम को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी की इस फिल्म को दर्शक इतना न पसंद करेंगें. फिल्म 'लाइगर' (Liger) की प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmy Kaur) ने अनाउसमेंट की हैं वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहीं हैं. चार्मी ने अपनी इस अनाउसमेंट को सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'चिल दोस्तों, सोशल मीडिया से बस एक ब्रेक, जल्द कुछ बेहतर और बड़े चीजों के साथ वापसी करेंगे'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'लाइगर' सौ करोड़ से अधिक के बजट में बनी है. इस साल विजय की फिल्म 'लाइगर' का सबसे खराब परफॉरमेंस रहा. अब न्यूज 18 की रिपोर्ट मुताबिक विजय ने प्रोड्यूसर्स को 6 करोड़ रुपये से अधिक पैसा देने का फैसला किया है, जिन्हें फिल्म से बड़ा नुकसान हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने एडवांस बुकिंग में गिरावट के लिए विजय के बायकॉट बयान को जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन डीएनए इंडिया ने इस बात की पुष्टि कि, की विजय अपनी ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए मनोज देसाई के पास गए थे.
पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन नजर आए थे. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 33 करोड़ कमाएं थे. शुरूआती तौर पर उम्मीद जताई गई थी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी लेकिन मिली जुली प्रतिक्रियाओं के चलते फिल्म की कहानी और कमाई गिरावट स्तर पर पहुंच गई.
ये भी देखें : Anurag Basu की 'Aashiqui 3' में नजर आएंगे Kartik Aaryan, कहा- 'सपना सच होने जैसा'