Liger Trailer Launch: साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली हिंदी फिल्म 'लाइगर' (Liger) के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान रणवीर सिंह होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है. फिल
रिपोर्ट के मुताबिक 'टीम ने 21 जुलाई को मुंबई में एक ग्रेंड इवेंट के दौरान ट्रेलर लॉन्च का प्रोग्राम बनाया है. ट्रेलर लॉन्च में विजय देवराकोंडा, फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे, डायरेक्टर पुरी जन्ननाथ, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद रहेंगे. इन सबके साथ रणवीर सिंह स्पेशल गेस्ट होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर को लाइगर की टीम की तरफ से इनवाइट किया गया है. एक्टर इस इवेंट में पहुंच कर चार चांद लगाएंगे.
ट्रेलर को हिंदी में लॉन्च करने से पहले इसके तेलगू ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का तेलगू ट्रेलर हैदराबाद में एक मेगा इवेंट में प्रेस और फैंस की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा.
'लाइगर' 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी देखें : Sushmita के इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की खबरों पर राजीव ने किया रिएक्ट, 'उसने कभी मुझे फॉलो नहीं किया'