विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) को सिनेमाघरों में आने के लिए महज दस दिन रह गए हैं. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmme Kaur) ने 'इंडिपेंडेंस डे' के खास मौके पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें विजय मस्कुलर बॉडी के साथ शर्टलैस लुक में नजर आ रहे हैं.
एक्टर को फोटो में एक एथलीट की तरह तिरंगा ओढ़े देखे जा सकते हैं, क्यूंकि विजय फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. इस नए पोस्टर को रिलीज करते हुए चार्मी ने लिखा, ‘याद रखो, हम सभी भारतीय हैं और हम फाइटर्स या कहें सेनानी भी हैं…सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 'लाइगर' वर्ल्डवाइड रिलीज़ के 10 दिन और'.
‘लाइगर’ के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यु कर रहे हैं और यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो 25 अगस्त 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही है. फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं जो पहली बार साउथ के हीरो के साथ काम कर रही हैं.
यह भी देखें: Shah Rukh Khan ने मन्नत पर फहराया तिरंगा, फैमिली संग तस्वीर की शेयर