पॉपुलर टीवी शो 'इमली' (Imlie) के सेट पर लाइटबॉय का काम करने वाले 23 वर्षीय महेंद्र यादव की सेट पर करंट लगने से मौत हो गई. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सेट पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी के लिए शो के मेकर गुल खान और स्टार प्लस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा की भी मांग की है.
'इमली' का सेट गोरेगांव में स्थित है.हादसे के बाद इमली की शूटिंग रोक दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक में दावा किया गया कि करंट लगने पर महेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक का उत्तर प्रदेश का रहने वाले थे, जिनकी पहचान तकनीशियन महेंद्र यादव के रूप में हुई.
AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने मांग की है कि इमली के मेकर गुल खान- PH 4 लायन फिल्म्स और शो प्रसारित करने वाले चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मुआवजे की मांग के अलावा AICWA प्रमुख ने यह भी कहा कि फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और आयुक्त को पद छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, 'शो के मेकर्स, प्रोडक्शन हाउस और चैनल ने सेट पर सुरक्षा नहीं रखी, जिसके कारण लाइटबॉय की जान चली गई. फिल्म सिटी में अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जैसे- सेट पर आग लगने, तेंदुए के हमले और बिजली का झटका लगने से लोगों की मौत हो जाती है.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor's birthday: बहन Karisma Kapoor ने एक्ट्रेस को बताया 'लाइफलाइन', पार्टी से तस्वीरें की शेयर