बॉलीवुड के कई स्टार्स है, जिन्होंने कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जंग जीती है. इस जंग जीतने वाले स्टार्स की लिस्ट में लीसा रे (Lisa Ray) का नाम भी शामिल था. हाल ही में अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में लीसा रे ने बात की.
ऑफिशियल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ यह एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लीसा रे ने जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बताया था. लीसा रे ने कहा- 'मेरी बॉडी का रेड ब्लड सेल काउंट इतना कम हो गया था कि मुझे किसी भी समय कार्डियक अरेस्ट आ सकता था. मुझे बोन मैरो कैंसर था. जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो लगा कि मेरी लाइफ का दूसरा हिस्सा स्प्रिचुअल पीस मांग रहा है.'
लीसा ने कहा, 'कीमोथेरेपी के बाद मैं एक ट्रैवल शो का हिस्सा बनीं, लेकिन चैनल ने मुझे रिप्लेस कर दिया, क्योंकि उन्हें कोई लंबे बाल वाली लड़की चाहिए थी. मेरे लिए यह काफी हार्ट ब्रेकिंग रहा और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था. वहीं ठीक होने के 3 साल बाद एक्ट्रेस को फिर से कैंसर हुआ, लेकिन तब एक्ट्रेस ने खुद को बिना सर्जरी के योग और अच्छी डाइट से ठीक कर लिया.'
लीसा ने आगे कहा कि 'आज 9 साल हो गए हैं, जब मैं पूरी तरह से कैंसर फ्री हूं. बहुत कुछ बदल गया है. इन सालों में मैंने फिल्में कीं, किताब लिखीं, कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई, बच्चों को जन्म दिया और आर्ट के जरिए खुद को लाइफ में आगे बढ़ाया. आज के समय में मैं जिंदा दिल महसूस कर रही हूं.'
साल 2009 में लीजा रे को बोन मैरो (Bone Marrow) कैंसर हुआ था. वह अपने पैरों पर ठीक तरह से खड़ी तक नहीं हो पाती थीं. बाद में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की मदद से लीजा रे कैंसर से मुक्त हुईं.
ये भी देखें: Body Transformation: जानिए कुछ ऐसे स्टार्स के बारें में, जिन्होंने फिल्म के लिए बदल लिया था अपना रूप