कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के परिवार में जल्द एक नया मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस के परिवार में उनके भाई अक्षत रनौत (Akshit Ranaut) और पत्नी रितु रनौत (Ritu Ranaut) जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में कंगना ने भाभी की गोदभराई की रस्म की.
इस खास मौके पर कंगना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी और बुआ बनने की ख़ुशी में परिवार संग झूमती नजर आई. कंगना ने गोदभराई से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें उनके भइया-भाभी के अलावा माता-पिता और उनकी बहन रंगोली नजर आ रही है.
कंगना ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'भाभी रितु रनौत की गोदभराई से कुछ अनमोल पल शेयर कर रही हूं...हमारा दिल भरा हुआ है और हम सभी बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.'
इसके बाद कंगना के फैंस ने उन्हें बेबी रनौत के लिए बधाई दी. वहीं अनुपम खेर, जो कंगना रनौत के साथ उनकी अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' में काम कर रहे हैं, उन्होंने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'बधाई हो! जय हो!.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना प्राइम वीडियो फिल्म, 'टीकू वेड्स शेरू' के साथ ओटीटी पर एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. कंगना की पाइपलाइन में 'इमरजेंसी', 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' जैसी फिल्में हैं.
ये भी देखें : Kaun Banega Crorepati से Amitabh Bachchan ने शेयर की तस्वीर, फॉर्मल लुक में नजर आए एक्टर