Prithvi Ambani Birthday Party: अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल नजर आ रहा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की सगाई के बाद अब मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में पृथ्वी की शानदार बर्थडे पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट और बिजनेस से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं.
करण जौहर (Karan Johar) पार्टी में अपने बेटे यश और बेटी रुही के साथ पहुंचे.करण जौहर जहां ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक जींस पहने दिखे साथ ही ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए नजर आए.
इस पार्टी में मशहूर डायरेक्टर और रणबीर के करीबी दोस्त अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) कैजुअल लुक में दिखे. अयान चेक की शर्ट के साथ ग्रे कलर की जींस पहने दिखे. इसके साथ ही कुणाल पांड्या, पंखुड़ी पांड्या और नताशा अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में पहुंचीं.
कपल ने अपने बेटे पृथ्वी अंबानी के दूसरे बर्थडे पर पार्टी रखी जो कि 10 दिसंबर को था. पृथ्वी अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की थीम वंडरलैंड थी. बर्थडे सेलिब्रशेन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें : Kiara Advani और Sidharth Malhotra दुबई में छुट्टियां मना कर लौटे मुंबई, फैंस ने कहा- आपकी शादी के लिए...