एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) से एविक्ट कर दिया गया है, जिसे बॉलीवुड की क्वीन, कंगना रनौत होस्ट कर रही है. पूनम को शो की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक माना जाता था. हालाकिं टास्क के दौरान, पूनम से सायशा ने बाज़ी मारी ली और रिजल्ट के तौर पर पूनम को शो को अलविदा कहना पड़ा.
टास्क में पूनम और सायशा को एक सुरंग में घुसकर प्रत्येक अक्षर पर अंकित 'सेफ्टी बजर' को दबाना था. 'नशा' एक्ट्रेस ने इसे सायशा शिंदे (Saisha Shinde) से खो दिया, जिन्होंने आखिर कार्य जीता.
मैच हारने के बाद पूनम की आंखों से आंसू छलक पड़े. हालांकि, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उनकी शो में जर्नी की तारीफ करके उनका उत्साह बढ़ाया.
ये भी देखें : Lock Upp: Kangana Ranaut के शो में होगी Shehnaaz Gill की एंट्री, Karan Kundrra को करेंगी रिप्लेस!