कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) की मेजबानी वाला शो लॉक अप (Lock Upp) अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शो को फिनाले से पहले मेकर्स एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं. 'तेजरन' के फैंस के लिए एक रोमांचक खबर है क्योंकि 'जेलर' बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अब 'वॉर्डन' के रूप में शो में एंट्री लेने जा रही हैं.
हाल ही मेंऑल्ट बालाजी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो पोस्ट किया गया है जिसमें, आखिरी अत्याचारी सप्ताह में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं.प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश का अलग अवतार देखने के मिल रहा है.
ये भी देखें :Anek का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, Ayushmann Khurrana देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए
अपने लॉन्च के बाद से, 'लॉक अप' ओटीटी पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है. शो ने अपने अलग अंदाज और जबरदस्त ट्विस्ट की वदह से दर्शकों को काफी पसंद आया. इस वीकेंड यानी रविवार 8 मई को शो का ग्रैंड फिनाले होगा.