बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वही लॉक अप में इस हफ्ते दूसरा चौकाने वाला एलिमिनेशन हुआ है. फैशन डिझायनर सायशा शिंदे इस शो से बाहर हो गईं हैं. साइशा को कंगना रनौत से पंगा लेना भारी पड़ा और उन्हें उनके गलत बर्ताव के चलते एलिमिनेट किया गया है.
दरअसल, कंगना रनौत ने सायशा शिंदे को शो के मेकर्स और ‘गार्ड्स’ के साथ गली-गलौच करने और कंटेस्टेंट्स के लिए दिए गए नियमों का उल्लंघन करने पर खरी खोटी सुनाई. सायशा ने जेल में सबके सामने सिगरेट पी और राशन, दूध के लिए सायशा ने हंगामा किया.
ये भी देखें -Ent wrap: लारा दत्ता हुई कोरोना पॉजिटिव, RRR की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें
आपको बता दें कि हाल ही में लॉक अप में दो और वाइल्डकार्ड की एंट्री हुई है, जिनमें एक मंदना करीमी और दूसरी अजमा हैं. दोनों के लॉक अप में आने के बाद ही शो और भी रोमांचक हो गया है.