Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोड डाले जा रहे हैं. इस बीच साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने बेंगलुरू में वोट डाला.
इस दौरान एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'ये एक बड़ा दिन है. हमें बदलाव के लिए वोट करना चाहिए. लोग बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं. मतदान एक उम्मीद है, कोई गारंटी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि ' अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें. अनुरोध इस बात का होना चाहिए कि पार्टियों के राजनेता वोट लेने के बाद क्या कर रहे हैं. हर टर्म के बाद वही परेशानियां वही समस्या, बल्कि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, ये कम होनी चाहिए. '
ये भी देखें : 'Ruslaan' के प्रीमियर में पहुंचे Salman Khan, भांजी आयत संग बिताए क्यूट पल; देखें Video