आज लोकसभा के दूसरे चरण में मथुरा की जनता अपने लोकतंत्र में अपने प्रतिनिधी को चुनने के लिए वोट कर रही है. इस बीच मथुरा बीजेपी सांसद और प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जनता से वोट डालने की अपील की है. एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा राजनीति में दो दशक पूरे कर लिए हैं. वह लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में सांसद के तौर पर सेवाएं दे चुकी हैं. वह 2014 से लोकसभा में मथुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, अभी तक तो बहुत अच्छा चल रहा है. पहले चरण से और भी अच्छा रहेगा. हमारे कार्यकर्ता भी बहुत मेहनत कर रहे हैं और जनता भी वोट डालने के लिए बाहर आ रही है और हमने भी सबसे अपील किया है तो मुझे लगता है कि सब बेहतर होगा.
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'इंडी गठबंधन के आने से और भी फायदा होगा. हमारा पहले से ठीक था, लेकिन गठबंधन के आने से दोगुना फायदा हमे होग.' इंडी प्रत्याशी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'जो भी रेस में खड़ा है उसे लगता है कि हम ही जीते, लेकिन कोई परेशानी नहीं है. बीजेपी जीत रही है.'
हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वह लगातार 10 साल तक इस लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. साल 2014 में उन्होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को हराया था. उसके बाद 2019 में उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र को हराया था. मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल आज मतदान जारी है.
ये भी देखिए: Lok Sabha Election 2024: बिहार के भागलपूर में नेहा शर्मा किया अपना वोट कास्ट, कही ये बात