Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए एक जून को चंडीगढ़ में भी वोटिंग की जा रही है. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और किरण खेर ने अपने गृहनगर जाकर वोटिंग की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस दौरान आयुष्मान ने लोगों से वोटिंग करने की अपील भी की और कहा कि वो भी अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपने शहर वोट कासेट करने आए हैं. वहीं बीजेपी की चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट कटने के बाद वोट कास्ट कर उन्होंने भी जनता से वोटिंग की अपील की है.
ये भी देखिए: Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की थी ये प्लानिंग