मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर टोविनो थॉमस ने केरल के त्रिशूर में अपना वोट डाला है. वोट डालने के लिए इरिंजालाकुडा में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे. आज दूसरे चरण में केरल के 20 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाली जा रही है.
बता दें कि टोविनो चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम यानी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वोट डालने गए टोविनो ने बाहर निकलकर नीले रंग की स्याही का निशान अपनी अंगुली पर लगा भी दिखाई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील भी की है.
लोकसभा चुनाव को लेकर केरल के वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. विदेश और खासतौर पर अरब देशों में रह रहे NRI फ्लाइट लेकर वोट डालने के लिए अपने क्षेत्र में आ चुके हैं. केरल के वायनाड सीट से ही राहुल गांधी के किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद होने वाला है.
एक्सपर्ट मान रहे हैं कि केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में बीजेपी मुख्य मुकाबले में दो ही सीटों पर हैं. कुछ एक्सपर्ट इसे तीन सीट कह रहे हैं लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी यहां ज्यादातर सीटों पर अभी अपनी जमीन ही तलाश रही है.
ये भी देखिए: Lok Sabha Election 2024: एक्टर किच्चा सुदीप ने डाला वोट,कहा- मतदान एक उम्मीद है...