एक्ट्रेस नेहा शर्मा इस वक्त अपने पिता और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में बिहार के भागलपुर जिले में है. आज इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग की जा रही है. एक्ट्रेस भी अपने पिता के साथ मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भागलपूर जीतेगा. इस दौरान एक्ट्रेस अपने बिहारी अंदाज में रंगी भी दिखी.
नेहा ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि, आपलोग सब बाहर निकलें. आईए वोट करें और इसी के साथ भागलपूर जरुर जीतेगा.भागलपूर का जरुर विकास होगा और यही उम्मीद है कि हम सब साथ में सेलिब्रेट करें.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जनता से ये भी अपील की है कि वो सही प्रत्याशी के लिए अपना वोट डालें. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पिता का नाम लेने से बचती नजर आईं. उन्होंने सिधे तौर पर उन्हें वोट डालने की अपील जनता से नहीं की.
बता दें कि इससे पहले नेहा ने गुरुवार को बिहार के भागलपुर जिले में अपने पिता अजीत शर्मा के समर्थन में एक विशाल रोड शो किया. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान नेहा शर्मा और उनके पिता ने थार पर सवार होकर सोनवर्षा से नौगछिया तक चुनाव प्रचार किया.
ऐसी अटकलें थीं कि 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नेहा शर्मा राजनीति में आएंगी और लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, अजीत शर्मा ने अपनी बेटी के संभावित चुनावी पदार्पण के बारे में सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया और कहा कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं.
ये भी देखिए: Lok Sabha Election 2024: बेंगलुरु में प्रकाश राज ने किया वोटिंग, कहा- मैंने बदलाव के लिए वोट किया है