लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है. तमिलनाडु के चेन्नई में एक्टर रजनीकांत और अजीत कुमार वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वोट डालते हुए रजनीकांत का वीडियो सामने आया है. वहीं अजीत मतदान केंद्र जाते नजर आए.
सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान देने के बाद अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को भी दिखाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां के युवाओं से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, वहां के युवाओं से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की है.
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वोट डालने वाले फिल्म उद्योग के पहले एक्टर बने. पहले चरण का मतदान शुक्रवार, 19 अप्रैल को शुरू हुआ और तमिलनाडु वोट डालने वाले पहले राज्यों में से एक था.
इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है.
ये भी देखें: Loksabha Election 2024: एक्टर Rajinikanth और Ajith पहुंचे मतदान केंद्र, सामने आया वीडियो