लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार, 19 अप्रैल को शुरू हुआ और तमिलनाडु वोट डालने वाले पहले राज्यों में से एक था. तो अब रजनीकांत और अजीत कुमार के बाद साउथ एक्टर कमल हासन और धनुष का वोट डालते हुए वीडियो सामने आया है
बता दें कि कमल हासन चेन्नई में बारपेटा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डालते नजर आए. इस बीच कमल के साथ लोगों की काफी भीड़ नजर आईं.
बता दें कि कमल हासन राजनीति में भी एक्टिव है. वह पॉलिटिकल पार्टी MNM (Makkal Needhi Maiam) के चीफ भी हैं.
वहीं धनुष भी अपने मतदान केंद्र पर वोट डालते के लिए पहुंचे. इस दौरान एक्टर को पूरी के कैमरों के बीच देखा जा सकता है.
इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है. देशभर में लोग उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. राज्य और केंद्रीय पुलिस बल के जवान पहरा दे रहे हैं. 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये दिग्गज हैं राजनीतिक मैदान में
द्रमुक के दयानिधि मारन (मध्य चेन्नई), ए राजा (नीलगिरी) और कनिमोझी (थूथुकुडी), भाजपा के के अन्नामलाई (कोयंबटूर), एल मुरुगन (नीलगिरी) और तमिलिसाई सौंदर्यराजन (दक्षिण चेन्नई), पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (रामनाथपुरम), कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा), एआईएडीएमके के जे जयवर्धन (दक्षिण चेन्नई) और एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण (थेनी) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.
ये भी देखें: Loksabha Election 2024: एक्टर Rajinikanth और Ajith पहुंचे मतदान केंद्र, सामने आया वीडियो