एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी बेटी मालती मैरी ( Malti Marie) के साथ वीकेंड एन्जॉय कर रही हैं. अक्सर प्रियंका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट से मालती के साथ एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने मालती को पकड़ा हुआ हैं और सॉन्ग बज बज रहा है 'ससुराल गेंदा फूल'. वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा,'शनिवार की सुबह'.
वीडियो में मालती ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी है और मैचिंग हेडबैंड लगाया हुआ हैं. हालांकि प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया हैं. प्रियंका और निक ने इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी माल्टी मैरी चोपड़ा जोनास का वेलक किया. एनआईसीयू में 100 से ज्यादा दिन बिताने के बाद वह मदर्स डे पर घर आई थीं.
बात करें वर्क फ्रंट की तो प्रियंका को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' और बॉलीवुड की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. इसके आलावा साल 2023 में फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Malaika Arora की वेडिंग बैश पार्टी में Arjun Kapoor के साथ किया डांस, दिखी सिजलिंग कैमिस्ट्री