जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर पैपराजी को डांटते हुए और उनकी तस्वीरें लेने के लिए मना करते देखी जाती हैं, जिसके चलते वो कई बार ट्रोल भी हुईं हैं. कई लोगों को उनका रवैया पसंद नहीं आता लेकिन कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) को उका ये बिहेवियर पसंद है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोंकणा ने कहा 'जब हम चैट करते थे तो वो हमें बहुत सारी मजेदार कहानियां सुनाती थीं. मुझे आज भी उनका रवैया पसंद है जब वो पैपराजी को डांटती हैं. मुझे उनका बकवास रवैया पसंद है. मुझे उनका तरीका पसंद है. वो खुद को इतनी गरिमा, ग्रेस एंड ह्यूमर के साथ कैरी करती है.'
कोकणा ने जया के साथ 2007 में आई फिल्म लगा चुनरी में दाग में काम किया था. इस बात करते हुए कोकणा ने कहा कि 'लगा चुनरी में दाग से भी मेरे पास उनकी अद्भुत यादें हैं. हम इतने लंबे समय से बनारस (वाराणसी) में शूटिंग कर रहे थे. यह मेरे करियर की शुरुआत में था और यह सबसे लंबे आउटडोर शूट में से एक था.
मैं स्वाभाविक रूप से होमसिक थी. उन्होंने मुझे अपने साथ रखा. मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी. बेशक, दादा (प्रदीप सरकार) और रानी (मुखर्जी) फैब थे. लेकिन जया दी खास थीं. मुझे उनकी गर्मजोशी से प्यार और सुरक्षा महसूस हुई.
ये भी देखें : Salman Khan Death Threat: एक्टर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, '30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा'