फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' कती बीती रात स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां सितारों ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली. मौनी रॉय के साथ-साथ तेजस्वी प्रकाश समेतकई सारे सितारों ने स्क्रीनिंग में फैशन का जलवा दिखाया. कुछ क्लासी लुक में दिखे तो किसी ने कूल अंदाज दिखाया. फिल्म की पूरी टीम भी पोज देते नजर आईं.
मनारा चोपड़ा भी आजकल चर्चा में रहती हैं. आज उन्हें व्हाइट कलर की लोंग ड्रेस में देखा गया. साथ में उन्होंने व्हाइट हील्स कैरी किए हैं. मनारा का क्लासी लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है.
'झलक दिखला जा' के बाद से धनाश्री लाइमलाइट मे हैं. आज भी उन्हें टू पीस ड्रेस में देखा गया. सकर्ट के साथ मैचिंग और स्टाइलिश टॉप कैरी कर वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. साथ में उन्होंने बैग भी कैरी किया है.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को भी स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया. दोनों ही सिंपल से अंदाज में बहुत अच्छे दिखे. पैप्स के कहने पर उन्होंने खूब पोज दिए.
तुषार कपूर को भी देखा गया. कैजुअल लुक में वो बहुत डैशिंग दिख रहे हैं. इनके अलावा पूरी टीम ने खूब मस्ती करते हुए पैपराजी को पोज दिए. बता दें कि ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Do Aur Do Pyaar Screening: स्क्रीनिंग में Vidhya Balan और Mrunal ने बिखेरा जलवा