मच अवेटेड फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा 2' का पहला टीजर आ चुका है ,जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस टीजर को प्रोड्यूसर एकता आर कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी द्वारा डिस्क्लेमर जारी करने के बाद रिलीज किया गया है.
फिल्म की इंटेंस और बोल्ड कहानी के कारण लोग सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हर एक पहलू पर चर्चा कर रहे हैं. कई चीजों के बीच, एक बात जिसने ऑडियंस को सच में शॉक कर दिया है, वह है एक ट्रांसजेंडर वूमन का आना, जिसे प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पहली बार बड़े पर्दे पर लॉन्च किया है.
'लव सेक्स और धोखा 2' में एक ट्रांसजेंडर वूमेन को लीड रोल में लॉन्च किया है. बोनिता राजपुरोहित फिल्म में कुल्लू का रोल निभा रही है, जिनकी हम सब ने 'लव सेक्स और धोखा 2' का पहला डोज में झलक देखी है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. एकता आर कपूर की फिल्म ने नई कहानी को पेश करने के साथ ही फिल्म के जरिए नए चेहरों को भी इंट्रोड्यूस किया था.
फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बोनिता राजपुरोहित की जर्नी और यह दिखाया गया है कि कैसे बोनिता को 'लव, सेक्स और धोखा 2' में रोल मिला. डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने बोनिता को एक्टिंग में मैटर किया और कहना बनता है कि बोनिता ने बेहद अच्छा काम किया.
उन नए चेहरों में राजकुमार राव, नुशरत भरूचा, नेहा चौहान और अनुशूमन झा और कइयों का नाम शामिल है. एकता कपूर ने उनके टेलेंट को पहचाना और उन्हें `लव सेक्स और धोखा` में एक बड़ा मौका दिया. अब, 14 साल बाद, वह `लव सेक्स और धोखा 2` में नए चेहरे पेश कर रही हैं, न सिर्फ नए लोगों को मौका दे रही हैं बल्कि इंडस्ट्री में स्टेबलिश हो चुके एक्टर्स के लिए भी लॉन्चिंग पैड बनीं हुई हैं.
ये भी देखें: