एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा 2' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर का यह पहला डोज है. टीजर 18 प्लस वाले के लिए है, टीजर में उर्फी जावेद, मौनी रॉय, तुषार कपूर और पॉपुलर म्यूजिशियन अन्नू मलिक समेत कई स्टार्स दिख रहे हैं. ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
'लव सेक्स और धोखा 2' 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की सीक्वल है. पहले यह 16 फरवरी, 2024 को दर्शकों के बीच आने वाली थी
टीजर में MMS कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया है. फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में लवर्स के रिश्तों की खटास, प्यार में धोखा और आज के प्यार के स्वरूप की हकीकत को बयां करेगी. साथ ही आजकल का इंटरनेट वाला लव कितना सफल और विफल है, इसकी झलक भी देखने को मिलेगी. फिल्म एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है.
खास बात है कि 19 अप्रैल को ही करण जौहर भी अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी.
ये भी देखें: Pehla Ishq: Ayush Sharma की फिल्म Ruslaan का 'पहला इश्क' गाना रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देगा ये गाना