भारत में प्यार की दास्तां तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन दिलचस्प और खास कहानी वो बन जाती है जो समंदर पार की, अलग धर्म और संस्कृति की होती हैं. एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसमें भारत की आकाक्षां नाम की हिंदू लड़की ने अफगानिस्तान के मुस्लिम लड़के नोमोन को दिल दे दिया.
आकांक्षा ने अपनी स्टोरी शी द पीपल को बताई है. उनका कहना है कि वह और नोमोन 12वीं क्लास के आखिरी सेमेस्टर में मिले थे. 8 साल तक रिलेशनशिप के बाद साल 2022 में आकांक्षा को शादी के लिए नोमोन ने प्रपोज किया. साथ ही उनके परिवार को इस बात की जानकारी देते हुए शादी में इन्वाइट किया. लेकिन वो नहीं आए. हालांकि आकांक्षा के भाई साथ रहे. दूसरी तरफ नोमोन के परिवार ने आकांक्षा को पूरे दिल से स्वीकार किया. अब ये कपल दुनिया भर में साथ घूम कर व्लॉगिंग करता है.
आकांक्षा ने बताया कि कभी धर्म बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया. वह कहती हैं, 'हमने महसूस किया कि हमारा प्यार दोनों धर्म के बीच के रिश्ते के स्टिग्मा को खत्म करते हुए एक अंतर पैदा कर सकता है. एक साथ, हम आने वाली पीढ़ियों को निडर होकर प्यार करने, सामाजिक बाधाओं से मुक्त होने और बदलाव बनने की महत्वकांक्षा रखते हैं!'
ये भी देखें: Sushmita Sen ने 29 साल पहले की फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- ये पल अभी भी आंसू ला देता है...