हाल ही में, 'बिग बॉस 15' में नजर आए राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के ब्रेकअप की खबर सामने आई थीं. खबरें इंटरनेट पर छाते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा. मगर अब दोनों ने इस पर रिएक्शन दिया है. राकेश और शमिता ने ब्रेकअप की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
दोनों नें 'ब्रेकअप' पर सामने आए आर्टिकल के स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए इसे महज अफवाह करार दिया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, आप हमारे रिश्ते से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सभी को प्यार और रोशनी."
ये भी देखें - Attack Part 1 Ik Tu Hai Song Out: John Abraham और जैकलीन फर्नांडीज की लव केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल
बता दें शमिता शेट्टी और राकेश बापट का अफेयर 'बिग बॉस ओटीटी' में शुरू हुआ था. वहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा, शो के खत्म होने के बाद दोनों अक्सर मिलने भी लगे थे. वहीं जब शमिता शेट्टी बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनीं तब भी राकेश बापट ने शो में एंट्री ली. वो हर मुद्दे पर शमिता शेट्टी के लिए खड़े नजर आए. बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद अक्सर राकेश बापट एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आते हैं.