थिएटर्स में 'मैदान' से लेकर 'बड़े मियां छोटे मियां तक' और दिबाकर बनर्जी की 'एलएसडी 2' से लेकर विद्या बालन स्टारर 'दो और दो प्यार' तक, सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. हालांकि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही है. तो चलिए जानते है 19 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्मों का दूसरे दिन कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन 'एलएसडी 2' ने 15 लाख रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं वीकेंड के बावजूद 'एलएसडी 2' ने दूसरे दिन महज 12 लाख रुपए कमाए हैं. यानी दो दिनों में फिल्म सिर्फ 27 लाख रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है.
विद्या बालन स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' ने भी 19 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है. ये फिल्म भी कुछ खास बिजनेस नहीं कर पा रही है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस 'एलएसडी 2' से काफी बेहतर है. पहले दिन 'दो और दो प्यार' ने 55 लाख रुपए की ओपनिंग की थी. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और इसने 85 लाख रुपए की कमाई की. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो दिन में 1.40 करोड़ रुपए बटोर लिए.
ये भी देखें: Pankaj Tripathi के जीजा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, चिराग पासवान ने ट्वीट कर जताया शोक