Neena Gupta In Lust Stories 2: 'लस्ट स्टोरीज 2' के ट्रेलर में नीना गुप्ता दादी मां के रोल में नजर आ रही हैं. वह अंगद और मृणाल को सेक्स के बारे में सलाह देती नजर आ रही हैं. ट्रेलर से उनके डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने बताया कि उन्होंने क्यों स्क्रीन पर 'दादी मां' बनने के लिए हामी भरी.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने 'दादी मां' के रोल के लिए क्यों हां कहा. इस पर उन्होंने जवाब दिया- 'क्योंकि जो मैं कह रही हूं, वह अगर दादी मां नहीं कहती तो इसका ज्यादा असर नहीं पड़ रहा होता. इसलिए जो हम फिल्म में कहना चाहते थे, वह दादी मां का कैरेक्टर कह रहा है.'
नीना का कहना है कि यंग जेनरेशन को सेक्स के बारे में पता होना चाहिए. अपने समय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 'हमें सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था. मेरी मम्मी ने मुझे कभी सेक्स के बारे में नहीं बताया, पीरियड्स के बारे में नहीं बताया था. जब मैं कॉलेज में थी तो मेरी मम्मी इतनी सख्त थीं कि वह मुझे मेरी दोस्त के साथ फिल्म देखने भी नहीं जाने देती थीं.'
नीना ने आगे बताया कि यह सब आज भी होता है. अभी भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है. इसलिए उन्हें लगता है कि 'लस्ट स्टोरीज 2' जरूरी है और उनके रोल ने इस बारे में बातचीत शुरू कर दी है. 'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्लिक्स पर 29 जून,2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Tiku Weds Sheru Twitter Reaction: फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के लिए ट्विटर पर यूजर्स ने दिए तगड़े रिएक्शन्स